After India's crushing defeat to Pakistan in the T20 World Cup on Sunday, concerns have increased in the Indian team about many players and their team roles. India has to play its next match against the New Zealand team on 31 October. Let us tell you that India's figures in the World Cup are not good against New Zealand. India has so far faced New Zealand twice in the World Cup and both the times India has lost its face at the hands of New Zealand. But now if India has to win the next match and retain their place for the semi-finals, then they will have to win against New Zealand at all costs. For which Virat Kohli will have to work on these three questions.
टी20 विश्व कप में भारत को रविवार के दिन पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद अब भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों और उनके टीम रोल को ले कर चिंता बढ़ गई है। भारत को अपना अगला मुकाबला 31 ऑक्टोबर के दिन न्यू ज़ीलैंड की टीम से खेलना है। बता दे की विश्व कप में भारत के आंकड़े न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ अच्छे नहीं है। भारत अब तक न्यू ज़ीलैंड से विश्व कप में 2 बार भिड़ा है और दोनों बार ही भारत को न्यू ज़ीलैंड के हाथों मुँह की खानी पड़ी है। मगर अब अगर भारत को अगले मुकाबले में जीत हासिल करनी है और सेमी-फाइनल के लिए अपनी जगह कायम रखनी है तो उन्हें न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। जिसके लिए विराट कोहली को इन तीन सवालों पर काम करना होगा।
#T20WorldCup2021 #IndvsNZ2021 #ViratKohli