शाजापुर। गौशालाओं का संचालन अपनत्व के भाव से करना होगा। तब ही यह स्मार्ट गौशाला कहलायेगी। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज ग्राम बेहरावल में एक करोड़ 49 लाख 98 हजार रूपये लागत से 500 पशुधन रखने की क्षमता की बनने वाली स्मार्ट गौशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। साथ ही राज्यमंत्री श्री परमार ने ग्राम बेहरावल के नरसिंहधाम पहुंच मार्ग समतलीकरण लागत 5 लाख 48 हजार का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री कुणाल चौधरी भी उपस्थित थे। भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि बेहरावल में सभी के सहयोग से बनने वाली स्मार्ट गौशाला के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का समग्र रूप से क्रियान्वयन कर क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने का सतत प्रयास किया जा रहा है।