शाहजहांपुर जिले की तहसील जलालाबाद की ग्राम पंचायत कूरेबंडा में आज टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। जिसमे मैच का शुभारंभ अजय कुमार वर्मा एडवोकेट ने किया। वही इस दौरान दोनों टीमें आमने सामने जमकर मुकाबला हुआ। जिसमें कूरे बंडा की टीम ने 123 रन बनाए वही जलालाबाद की टीम ने 98 रन ही बनाकर ही सिमट गयी इस दौरान कुरे बंडा की टीम की 25 रनों से विजय हुई ।