Mauni Amavasya 2021 will be celebrated on 11 February. On this day, ancestral worship has special significance. Bathing, donating and performing virtues on the day of Mauni Amavasya is considered very auspicious. It is believed that donating sesame seeds or items made on this day gives blessings to Lord Vishnu. On Mouni Amavasya, all the work for the fathers is done silently. On this day, Pitradosh can also be pacified by some special measures.To get rid of Pitra Dosha, offer water to the Sun God while meditating on the ancestors on this day. For prevention of Pitra Dosha, take water in a lotus and add red flowers and black sesame seeds to it. After this, offer this water to the Sun God, praying for the peace of your fathers. Offer some white colored sweets on the Peepal tree and revolve the tree 108 times. On the day of Mauni Amavasya, donate things like sesame laddus, sesame oil, amla, blanket and clothes to a needy person. By doing this you will get merit. Know Mauni Amavasya 2021 Pitru Dosh Nivaran Upay.
11 फरवरी को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2021) मनाई जाएगी. इस दिन पितृ पूजन का खास महत्व होता है. मौनी अमावस्या के दिन स्नान, दान और पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन तिल या उससे बनी वस्तुओं का दान करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. मौनी अमावस्या पर पितरों के लिए सारे काम मौन रह कर किए जाते हैं. इस दिन कुछ खास उपायों से पितृदोष भी शांत किया जा सकता है. पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए इस दिन पितरों का ध्यान करते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करें. पितृ दोष निवारण के लिए लोटे में जल लें और इसमें लाल फूल और सा काले तिल डालें. इसके बाद अपने पितरों की शांति की प्रार्थना करते हुए सूर्य देव को ये जल अर्पित करें. पीपल के पेड़ पर सफेद रंग की कोई मिठाई चढ़ाएं और उस पेड़ की 108 बार परिक्रमा करें. मौनी अमावस्या के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को तिल के लड्डू, तिल का तेल, आंवला, कंबल और वस्त्र जैसी चीजें जरूर दान करें. ऐसा करने से आपको पुण्य मिलेगा.
#MauniAmavasya2021 #MauniAmavasyaPitruDoshNivaran