Ben Stokes cleans up Virat Kohli in Chennai Test with a ripper | वनइंडिया हिंदी

Views 114

England all-rounder Ben Stokes cleaned Indian captain Virat Kohli with a ripper to bring an end to his resilience with the bat on Day 5 of the ongoing first Test in Chennai. Handed a massive target of 420 runs in their second innings, India lost the plot after a spectacular batting collapse in Chennai as Kohli led the fight almost single-handedly. Cheteshwar Pujara was the first to depart for 15 before Shubman Gill was dismissed by James Anderson after a fighting fifty. Anderson then got rid of Ajinkya Rahane on a duck with a ripper. Rishabh Pant (11) and Washington Sundar (0) were also dismissed cheaply as Kohli, who slammed 72 off 104 balls, failed to find support from the other end.

विराट कोहली, दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक. बहुत कम ही मौके आते हैं, जब कोहली क्लीन बोल्ड होते हैं. कोहली की डिफेन्स काफी मजबूत है. और उनके किले को भेदना आसान नहीं होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि टेस्ट क्रिकेट में अब तक कोहली सिर्फ आठ बार ही क्लीन बोल्ड हुए हैं. और चेन्नई टेस्ट मैच कोहली क्लीन बोल्ड हुए. उन्हें बेन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड किया. स्टम्प उखाड़ दिया. बेन स्टोक्स की एक लेंथ डिलीवरी की उंचाई को भांपने में कोहली नाकामयाब रहे. दरअसल, चेन्नई टेस्ट मैच के पांचवें दिन गेंद पिच पर पड़ने के बाद उठने के बजाय नीचे ही रह गयी. कोहली को लगा कि गेंद बल्ले के बीच पर लगेगी. पर हुआ ऐसा नहीं. गेंद काफी नीचे रही और बल्ला ऊपर. क्लीन बोल्ड कोहली इस तरह से हुए. और वो काफी हैरान रह गए. वैसे भी माना जा रहा था कि टेस्ट मैच के पांचवें दिन पिच से अनचाहा बाउंस देखने को मिलेगा ही.

#England #TeamIndia #BenStokes

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS