लखीमपुर खीरी:-चमोली के रैणी में ग्लेशियर फटने का मामला, लखीमपुर के 60 से ज्यादा मजदूर हुए लापता, कई परिवारों का अपनों से नहीं हो रहा सम्पर्क, तपोवन में त्रासदी से लापता होने की आशंका, पॉवर प्रोजेक्ट पर काम करने गए थे सभी मजदूर, निघासन तहसील क्षेत्र के रहने वाले है 60 मजदूर।