शामली की थाना झिंझाना पुलिस द्वारा चौसाना स्थित मेडिकल स्टोर एवं बिड़ौली स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर में हुई चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण, 01 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 6700/- रुपये नकद एवं अवैध चाकू बरामद ।पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चोरी की घटनाओं के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा गाड़ी वाला चौराहे से सूचना पर दुकानों में नकबजनी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर चोरी के 6700/-रुपये व अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । अभियुक्त का एक साथ शोएब पुत्र स्वर्गीय हनीफ निवासी चौसाना अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । साथ ही अभियुक्त से अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।