शामली की थाना कांधला पुलिस द्वारा राशन डीलर की दुकान में घुसकर चोरी की वारदात का प्रयास करने में वांछित चोर गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी की घटनाओं के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सूचना पर दिल्ली बस अड़डे से चोरी की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त नरेश को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का साथी मंगल पूर्व में ही दिनांक 25.10.2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ज्ञात हो कि दिनांक 18.09.2020 को श्री धीरेन्द्र कुमार जैन पुत्र दीपचंद जैन निवासी मौहल्ला सरावज्ञान थाना कांधला जनपद शामली द्वारा उनकी सरकारी गल्ले की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किये जाने के सम्बन्ध में थाना कांधला पर तहरीर दी गई थी।