हरदोई। शाहाबाद संकटा मंदिर में घंटा चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, मंदिर से 5 घंटा चोरी कर भाग रहा था चोर। पुजारी ने गश्त पर निकली पुलिस गाड़ी को चोरी की सूचना दी, हरकत में आई पुलिस ने सभी चौराहों पर तेजी से चोर की तलाश जारी की। पुलिस ने अल्हापुर की तरफ तेजी से जाते हुए एक व्यक्ति को देखा, पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने संकटा देवी मंदिर से घंटा चोरी करना स्वीकार किया। पूछताक्ष में उसने अपना नाम रमेश उर्फ कन्हैया पुत्र सुरेश पांडा बताया। पुलिस ने शातिर चोर के पास से चोरी का घंटा, जंजीर बरामद की तथा उक्त शातिर चोर से पूर्व में चोरी की गयी 5 सोलर प्लेट में से एक सोलर प्लेट बरामद की। तलाशी में अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 12 बोर सहित 100 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।