शामली।शहर कोतवाली पुलिस ने गत 29 दिसंबर को जैन मौहल्ला स्थित लाल गली में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए चोर के पास से साढे 10 हजार रूपये की नकदी बरामद की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के जैन मौहल्ला स्थित लाल गली निवासी मुकेश कुमार पुत्र राजकुमार के घर पर गत 29 दिसंबर को अज्ञात चोरों ने ताले तोडकर नकदी चोरी कर ली थी। जिसके संबंध में पीडित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को कोतवाली पुलिस ने शहर के अजंता चैक से एक युवक को गिरफ्तार किया। पकडे गए युवक से गहनता के साथ पूछताछ की गई तो उसने उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से चोरी की 10500 रूपये की नकदी भी बरामद की है। पकडे गए चोर ने अपना नाम मुस्तकीम पुत्र सलीम निवासी बूढाबाबू शामली बताया है।