कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में इनदिनों चोरो का गिरोह सक्रिय है, जो मौका पा कर रिक्शे से माल पार कर फरार हो जाते है। शुक्रवार को कलक्टरगंज सीओ आफिस के सामने से एक रिक्से से सिगरेट का गट्टा जिसकी हजारों में कीमत थी गायब हो गया घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी चेक किये तो पता चला कि स्कूटी सवार युवकों ने रिक्शे से गट्टा पार कर फ़रार हुए है जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।