लखीमपुर खीरी- गौरीफंटा पुलिस व एसएसबी के संयुक्त प्रयास से एक बड़े बाइक चोर रहमान पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी मोरी गेट थाना रामपुर सदर को गिरफ्तार किया है। जिस पर अलग-अलग थानों में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्त के पास एक बाइक up21by 7033 भी बरामद की गई है व उसे नेपाल बेचने के लिए ले जा रहा था।