Defence Minister Rajnath Singh said that attaining self-reliance in manufacturing of defence equipment is a crucial factor for maintaining India's strategic autonomy. Singh was addressing the 'Startup Manthan' at Aero India 2021 in Bengaluru. Singh said, “Our Government is acutely conscious that startups being the latest entrants in the defence manufacturing sector require that extra push.
बेगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो का आज आखिरी दिन है। इस शो के तहत आयोजित किए गए स्टार्ट अप मैराथन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा इंडिया स्टार्ट-अप चैलेंज में 1200 से अधिक स्टार्टअप और इनोवेटर्स ने हिस्सा लिया है। DISC चैलेंज में इसके अलावा 30 तकनीकी क्षेत्रों में 60 से अधिक स्टार्ट-अप भी शामिल हुए है। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि फंड स्कीम के जरिए 384 स्टार्टअप्स में 4500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
#AeroIndia2021 #StartupManthan #RajnathSingh #OneindiaHindi