Defence minister Rajnath Singh on Sunday said that the government has prepared a list 101 items on which there would be an embargo on import to give a push to Prime Minister Narendra Modi’s ‘Atmanirbhar Bharat Abhiyan’.Announcing the development on Twitter, Singh said it would be a big step towards self-reliance in defence. Watch video,
भारत-चीन के बीच लद्दाख में सीमा विवाद और चीन की धमकी और चालबाजी को देखते हुए भारत अब चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी में है.और इसी के साथ आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा बढ़ा दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत अहम घोषणा की है. रक्षा वस्तुओं का उत्पादन बढ़ाने के लिए 101 उपकरणों के आयात पर रोक लगाई जाएगी. जानिए क्या है इसके पीछे का मकसद?
#DefenceMinistry #RajnathSingh #AtmanirbharBharat