Defence Minister Rajnath Singh today held talks with the Defence Minister of Kazakhstan Lieutenant General Nurlan Yermekbayev in New Delhi today. During the meeting, the two Ministers exchanged views to further strengthen bilateral defence cooperation in various fields.
कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल नूरलान येरमेकबायेव बुधवार से चार दिनों की भारत यात्रा पर आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं नूरलान येरमेकबायेव विज्ञान भवन में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेफ्टिनेंट जनरल नुरलान के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक में दोनों देशों के बीच सुरक्षा संबंध को बढ़ाने पर चर्चा हुई.
#kazakhstanDefenceMinister #RajnathSingh #NurlanYermekbayev #OneindiaHindi