Kuldeep Yadav gets ignored in Chennai Test, Shahbaz Nadeem picked in Playing 11 | वनइंडिया हिंदी

Views 571

India’s decision to play Shahbaz Nadeem in place of Kuldeep Yadav in the first Test against England in Chennai was a bit ‘unfortunate’ and ‘surprising’. Nadeem who was drafted into the Test squad after all-rounder Axar Patel was ruled out of the first Test with a knee injury, was picked as India’s second spinner with Ravichandran Ashwin being the spearhead and Washington Sundar the all-rounder at No.7. Kuldeep was the only cricketer of the original Test squad who did not get a game in Australia despite being fit. His last match was two years ago in 2019 in Australia and in that match, he managed a five-wicket haul.

चेन्नई टेस्ट में एक दिलचस्प फैसला देखने को मिला. कप्तान विराट कोहली ने सभी को चौंकाते हुए शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया. प्लेयिंग इलेवन में जगह दी. ये उनका दुसरा टेस्ट मैच है. कुलदीप यादव की जगह शाहबाज नदीम टीम में शामिल हुए. हालांकि, अक्षर पटेल के बाहर होने के बाद राहुल चाहर और शाहबाज नदीम को टीम मैनेजमेंट ने बुलाया. लेकिन, प्लेयिंग इलेवन में जगह सबसे ज्यादा कुलदीप यादव की बन रही थी. और हर किसी ने अनुमान लगा ही लिया था कि कुलदीप यादव अब लम्बे समय तक बेंच पर नहीं बैठेंगे. उन्हें भी मौका मिलेगा. पर कोहली जहन में शायद कुछ और ही था. उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए शाहबाज नदीम को प्लेयिंग इलेवन में शामिल किया, जिसके बाद सोशल मिडिया पर कोहली की खूब आलोचना हो रही है. और हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर क्या ऐसी मजबूरी आ गयी है कि कुलदीप यादव को प्लेयिंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा रहा है? इसका जवाब टीम मैनेजमेंट ही देंगे. पर कहीं न कहीं, कुलदीप यादव के साथ नाइंसाफी तो हो ही रही है. न उन्हें ऑस्ट्रेलिया में मौका मिला. और न ही चेन्नई टेस्ट में.

#ViratKohli #KuldeepYadav #Chennai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS