शामली। पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व मे थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान नहर पटरी झिंझाना रोड से 01 अभियुक्त को चोरी की 01 मोटरसाइकिल नंबर UP12-U/3625 सहित गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी की जा रही है । नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त - 1- तसव्वर पुत्र इकराम निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना जनपद शामली । बरामदगी का विवरणः-1- चोरी की 01 मोटरसाइकिल नंबर UP12-U/3625 गिरफ्तार करने वाली टीमः- 1-उ0नि0 श्री दिनेश कुमार थाना कोतवाली शामली जनपद शामली । 2-का0 मोहित चिकारा थाना कोतवाली शामली जनपद शामली।