सीतापुर में शहर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान हरदोई में हुए ट्रैक्टर लूट कांड का खुलासा किया है। पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब यह तीनों लुटेरे लूटे गए ट्रैक्टर को नेपाल में बेचने जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से लुटे हुए ट्रैक्टर और लूटी गई बाइक सहित तमंचा व भारी संख्या में कारतूस व एक लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है । आपको बता दें कि कोतवाली पुलिस के साथ स्वाट टीम हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को संदेह हुआ तो हाईवे पर पंकज ढाबे के पास ट्रैक्टर ट्राली को रोका। ट्रैक्टर पर सवार तीनों अभियुक्तों से पूछताछ की। जिसमें अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पकड़े गए अभियुक्तों ने हरदोई जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली को लूटने की घटना स्वीकार की ,साथ ही चालक से मोबाइल व एक अन्य बाइक लूटने की घटना को भी स्वीकार किया। पकड़े गए तीनों लुटेरे पट्टर,राजकिशोर व गोलू सीतापुर जनपद के रामकोट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं ।