झाँसी जीआरपी पुलिस द्वारा तिपहिया आपे वाहन चालको से अवैध वसूली का सिलसिला बदस्तूर जारी है सूत्रो का कहना है की सिर्फ 100 गाडियों का 5 रुपये के हिसाब पैसा रोज थाने मे जमा किया जाता है इसमे मे भी बहुत बडा गोलमाल है। सबसे बडी बात तो यह है की वाहन चालकों को रसीद नही देकर एक कागज पर ऐन्द्री की जाती है जिसका किसी के पास कोई भी हिसाब किताब नही झाँसी नगर मे लगभग 20 हजार से अधिक तिपहिया वाहन है रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड दोनो जगह ऐसी है जहा रोज हजारों गाडिया आती जाती है आटो चालकों का कहना है की उनसे दोनो टाईम 10 रुपये लिए जाते है। कुल मिलाकर जीआरपी पुलिस की प्रीपेड सेवा से हर माह लाखों की बल्ले बल्ले है शायद यही कारण है की यहा प्रीपेड सेवा लागू नही की जा रही है। प्रीपेड सेवा रेल यात्रियों के हितो के लिये है जिससे यात्री सुरक्षित अपने गतव्य स्थान पर पहुच गया इसके अलावा तिपहिया वाहन चालक जो मनमाना किराया यात्रियों से वसूलते है वह नही वसूल पाएंगे