झांसी घाट में चेकिंग के दौरान तहसीलदार ने जप्त किया यूरिया। शहपुरा से नरसिंहपुर जा रहा था। शहपुरा भिटोनी शाहपुरा थाना क्षेत्र के झांसी घाट में जबलपुर से नरसिंहपुर ले जाया जा रहा था 70 बोरी यूरिया। तहसीलदार राजेश से ने जप्त कर शाहपुरा थाने के सुपुर्द किया है जबलपुर। जबलपुर का यूरिया कालाबाजारी कर नरसिंहपुर भेजा जा रहा था। तहसीलदार ने बताया कि मंगलवार को यूरिया की कालाबाजारी की सूचना मिली थी आधार पर झांसी घाट पर पिकअप वाहन को रोका गया। जिसमें यूरिया लगा था भीटा निवासी पिकअप चालक वीरेंद्र से पूछा पूछा गया तो उसने यूरिया नरसिंहपुर लेकर जाना बताया किसके लिए यूरिया लेकर जा रहा था। चालक ने नहीं बताया वाहन को शाहपुरा थाना भेज कर किसी युवा को कार्यवाही के लिए सौंपा गया। जिले का यूरिया दूसरे जिलों में जा रहा है जिले के किसान यूरिया के लिए भटकते हैं। सोसाइटी पर किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिल पाता सक्षम सक्षम किसान एक बोरी यूरिया पर ₹50 रुपए ज्यादा लेकर जिले का यूरिया दूसरे जिले मैं ले जा रहे हैं लेकिन कृषि विभाग इन पर कार्यवाही नहीं कर रहा।