A person can never sit free for long, even if he is free, his hands will never stop working. There are many people who have a habit of cracking fingers. Whenever he is sitting free, he starts licking his fingers. However, many people also get very bad habit of it. According to a research, 98 percent of the people in the world have this habit. People do get relief from this, but doing so can also put your health in trouble.Many people think that the sound comes when the fingers are moving because the bones collide, but you will also be surprised to know the reason behind this, because when the sound comes from the fingers, it has nothing to do with the bones. On this, scientists believe that there is a fluid or fluid around the joint of the fingers which is also called sinovial fluid. Air is dissolved in this fluid. Now when we bend or twist the fingers excessively, this air starts coming out of the fluid in the form of bubbles, and due to the release of these bubbles, there are loud noises.
इंसान कभी भी ज्यादा देर फ्री नहीं बैठ सकता है अगर वह फ्री होगा भी तो उसके हाथ काम करने कभी बंद नहीं करेंगे। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें उंगलियां को चटकाने की आदत होती है। वह कभी भी फ्री बैठे हो तो अपनी उंगलियां को चटकाना शुरू कर देते हैं। हालांकि कईं लोगों को तो इसकी बहुत बुरी आदत भी हो जाती है। एक रिसर्च की मानें तो दुनिया में 98 प्रतिशत लोगों को यह आदत जरूर होती है। इससे लोगों को आराम तो जरूर मिलता है लेकिन ऐसा करना आपकी सेहत को भी मुसीबत में डाल सकता है।बहुत से लोगों को लगता है कि उंगलियां को चटकाने वक्त आवाज इसलिए आती है क्योंकि हड्डियां आपस में टकराती हैं लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि उंगलियां चटकाने से जब आवाज आती है तो उसका हड्डियों से कोई लेना देना नहीं है। इस पर वैज्ञानिकों की मानें तो उंगलियों के जोड़ के आस-पास एक द्रव या Fluid होता है जिसे साइनोवियल फ्लूड भी कहा जाता है। इस Fluid में Air घुली होती है। अब जब हम उंगलियों को जरूरत से ज्यादा बेंड कर देते हैं या मोड़ देते हैं तो ये हवा बुलबुलों के रूप में उस Fluid से बाहर निकलने लगती है और इन्हीं बुलबुलों के निकलने की वजह से चट-चट की आवाजें होने लगती हैं। जानें उंगली चटकाने से क्या होता है ?
#UngliChatkaneSeKyaHotaHai