KKR Ex Player Tom banton likley to skip IPL 2021 Auction | Oneindia Sports

Views 29

Top-order batsman Tom Banton is considering skipping the Indian Premier League this year and focus on domestic red-ball cricket to enhance his chances of making it to England’s Test side. In all likelihood Banton will be skipping auctions slated for 18th February. The 22-year-old, who played just two matches for Kolkata Knight Riders in the two-month long IPL last year, said he wants to play cricket and not warm the bench. “Growing up as a kid the IPL was a tournament that I absolutely loved watching. But I feel like I’m at a stage now where I need to be playing cricket instead of sitting on the bench,” he was quoted as saying by ‘Sky Sports’.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एक युवा बल्लेबाज है. नाम है टॉम बैंटन. पिछले साल आईपीएल के दौरान इनकी खूब चर्चा हुई थी. तगड़े प्लेयर हैं. इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में इन्होने समरसेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नम्बर पर रहे थे. शतक भी लगाया था. इसके बाद टॉम बैंटन का खूब नाम हुआ था. दुनिया की निगाहें इस विस्फोटक बल्लेबाज पर गयी. फिर टॉम बैंटन को कई क्रिकेट लीग में खेलते हुए देखा गया. जबकि इंग्लैंड के लिए उन्होंने डेब्यू भी कर लिया. आईपीएल में टॉम बैंटन बेस प्राइस पर खरीदे गए. केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया. दो मैच खेले और इसके बाद मौका ही नहीं मिला. रिलीज कर दिए गए. अब खबरें ये आ रही है कि नीलामी से पहले टॉम बैंटन खुद को किनारा करने वाले हैं. बैंटन देश की टेस्ट टीम में जगह बनाने के अपने मौके को बढ़ाने के लिये लाल गेंद के घरेलू क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं.

#KKR #TomBanton #IPL2021Auction

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS