The IPL 2020 auction will be held at Kolkata on December 19 and Indian players will be the primary target of the teams because of their familiarity with the conditions. But on certain days, players from abroad can match and at times outshine local cricketers. We have some examples in players like Ben Stokes, Jofra Archer etc and the upcoming auction too may see some foreign players doing well.
आईपीएल सीजन 13 की नीलामी में अब तीन हफ़्तों का ही समय शेष रह गया है. 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों पर बोली लगेंगी। सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किये गए प्लेयरों की लिस्ट भी जारी कर दी है. कई बड़े नाम इस बार की नीलामी में शामिल है. जिसपर फ्रेंचाइजी जमकर बोलियां लगा सकती है. आइये एक नजर डालते हैं उन तीन धाकड़ खिलाड़ियों पर जो आईपीएल ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं.
#ChrisLynn #EoinMorgan #TomBanton #IPL2020