टीम इंडिया के क्रिकेटर्स इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाना है। फिलहाल दोनों टीमों के क्रिकेटर्स चेन्नई के एक होटल में कड़े क्वारंटाइन से गुजर रहे हैं। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे इस दौरान अपनी पत्नी राधिका धोपावकर और बेटी आर्या के साथ चेन्नई के होटल रूम में हैं। क्वारंटाइन पीरियड के पहले दिन रहाणे अपनी बेटी आर्या के साथ डांस करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो राधिका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Ajinkya Rahane spent part of the first day of quarantine in Chennai ahead of India's first Test against England playing with his daughter as seen in a video posted on social media by his wife Radhika. Rahane who led the Indian team in the last three Tests of the Australia tour, will return to his duty as vice-captain of the team while captain Virat Kohli, who was on a paternity leave, makes a comeback.
#IndvsEng #AjinkyaRahane #RahaneDaughter