Indian head coach Ravi Shastri has heaped high praise on captain Ajinkya Rahane after he led from the front- with both bat as well as a leader- during the visitor’s brilliant eight-wicket win on the fourth day of the Boxing Day Test at the Melbourne Cricket Ground on Tuesday.
एडीलेड टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी महज 36 रन के स्कोर पर सिमट गई थी, इसके बाद शायद ही किसी को इसकी उम्मीद रही हो कि कप्तान कोहली, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम जबरदस्त वापसी करते हुए मैच को चौथे दिन ही जीत लेगी। एमसीजी टेस्ट में कप्तान अजिंक्या रहाणे की अगुवाई में भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत अपने नाम की है।
#RaviShastri #ViratKohli #AjinkyaRahane