Indian cricket team's confidence is as high as it could get following their 2-1 series triumph Down Under. Their historic win at the Gabba in 32 years has also earned them respect from England, who are set to tour the nation soon beginning with the four-match Test series from February 5. Some former England cricketers, including the likes of Kevin Pietersen, has already warned India that the current English team is no pushover and will be a fight on any surface you face them but odds at the moment are stacked in the hosts' favour, who more often than not enjoys a rich form at home.
इंग्लैंड के कोच हैं क्रिस सिल्वरवुड. पहले असिस्टेंट कोच थे. विश्व कप के बाद स्थायी रूप से इंग्लैंड के हेड कोच बन गए. और इनके कार्यकाल में भी इंग्लैंड ने कुछ शानदार जीत हासिल की है. हाल ही में टेस्ट सीरिज में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 2-0 के अंतर से हरा दिया. इंग्लैंड की टीम बुधवार 27 जनवरी को भारत दौरे पर आ रही है, जहां टीम की मौजूदा फॉर्म का कड़ा इम्तिहान होगा. टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड भी इस बात से वाकिफ हैं, लेकिन अपनी टीम की फॉर्म से उनका भी उत्साह बढ़ा हुआ है. सिल्वरवुड को उम्मीद है कि इस टीम में भारत को हराने की क्षमता है. इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में हुए लगातार 2 टेस्ट मैचों में करारी हार दी. दोनों ही मैचों में टीम के कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.
#ChrisSilverwood #JoeRoot #TeamIndia