India Vs England 3rd Test: Virat Kohli vs Joe Root, Who is Best in Test? | वनइंडिया हिंदी

Views 79

The discussion should now end that who is best in test cricket. Whether KOhli aur Joe root? Virat Kohli has become beast from bunny. Kohli has yet smashed 440 runs in three test match, including two centuries and two half century. Whereas, Root has been inconsistent in this series. Root has smashed a half century only.
#IndiaVsEngland3rdtest, #Joeroot, #viratkohli

लगातार दो टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी की है। दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग का मुजाहिरा पेश करते हुए इंग्लैंड को 521 रनों का लक्ष्य दिया। कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी की गलती सुधारते हुए सीरीज का दूसरा शतक ठोका। कोहली ने पहली पारी में 97 रन बनाए थे तो दूसरी पारी में शानदार 103 रन की पारी खेली। आपको बता दें, साल 2014 के दौरे पर कोहली रन बनाने में नाकाम रहे थे तो इस बार रनों का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं। विराट कोहली अब तक तीन मैचों में 400 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं। वहीं, कोहली ने पिछले दौरे पर सिर्फ 134 रन ही बनाए थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS