Virat kohli is one of the Highest paid Athlete in the world. Virat Kohli earns more than anyone in the team. Virat Kohli endorses many big brands like Wrogn, Puma, etc. But, When we talk about His salary in comparison to Joe root. Indian Skipper is far behind from Joe root.
hashtag: #IndiaVsEngland3rdtest, #viratkohlijoerootincome, #kohliroot
फुटबॉल के बाद अगर किसी खेल ने सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है, तो वो क्रिकेट है. फुटबॉल की तरह ही क्रिकेट में भी ढेर सारा पैसा है. क्रिकेटरों के पास पैसों की कोई कमी नहीं होती है. और जहाँ तक क्रिकेट बोर्ड की बात है. तो बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों पर खूब मेहरबान हैं. और हो भी क्यों न? आखिर दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड जो ठहरी. इसके अलावा क्रिकेटर्स विज्ञापनों से भी खूब कमाते हैं. इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. कप्तान जो रूट और विराट कोहली में भी रन बनाने की जंग चल रही है. हालांकि, कप्तानी में इस समय रूट कोहली से आगे है. तो वहीं, कोहली रन बनाने के मामले में रूट से आगे है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों कप्तानों में सैलरी सबसे ज्यादा किसकी है?