अयोध्या जिले में बीकापुर विधायक प्रतिनिधि डॉ अमितसिंहचौहान द्वारा बीकापुर डाक बंगले पर खिचड़ी भोज एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।विधायक प्रतिनिधि डॉ अमित सिंह चौहान द्वारा विधानसभा में पिछले 4 वर्षों के कार्यकाल के अंदर कराए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए डॉ अमित सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि 4 वर्षों के कार्यकाल में विधायक निधि से पूरे क्षेत्र में 125 परियोजनाओ का कार्य हुआ है। पूर्वांचल विकास निधि से 23 संपर्क मार्ग, मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त 5 करोड़ की योजना से 13 संपर्क मार्ग पिच मार्ग का निर्माण कार्य, सहित अन्य तमाम विकास कार्य कराए गए हैं। लोक निर्माण विभाग में लगभग 50 से अधिक संपर्क मार्गों के निर्माण हेतु धन आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। उनके द्वारा बताया गया कि शासन की मंशा है कि सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। भाजपा सरकार आने के बाद किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। जिसका लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है।