हरदोई : पाली(हरदोई)- गुरुवार को नगर के कासिम अली खां जनता इण्टर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का विदाई पत्रकार सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं व पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में विद्यालय के संस्थापक व पूर्व विधायक बाबू खां व प्रबन्धक सरफराज खां मौजूद रहे।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसे देख वहाँ पर मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक बाबू खां ने कहा परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि ये छात्र देश का भविष्य है इसके अलावा उन्होंने बच्चों से भी अध्यापकों को सम्मान की दृष्टि से देखने को कहा उन्होंने कहा कि गुरु ही एक मात्र ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति को ईश्वर से मिलवा सकता है। अतः विद्यार्थियों को अपने गुरुओं को सम्मान करना चाहिए। इसके अलावा कार्यक्रम को सरफराज खां,फुरकान खां ,सोनू त्रिवेदी व प्रशांत कुमार ने सम्बोधित करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर रिजवान, जयकिशोर, जगरूप, श्यामवीर, रऊफ, वहीद, कमल, शहनवाज, मुकीम, अरविंद, देवेंद्र, हसन, मोहसिन, अयूब, रुआबशेर व रफाकत आदि शिक्षक मौजूद रहे।