Prime Minister Narendra Modi on Friday urged the youth of the country to draw inspiration from our cricket team's historic victory in Australia, saying India must fight back challenges, even with less experience, as was seen at Gabba. Hailing the Indian cricket team after their thrilling win at Australia's Gabba, PM Modi said that a positive mindset leads to positive results, which is the essence of AatmaNirbhar Bharat.
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम ने अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी और तमाम तरह की चुनौतियों के बीच ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पटखनी दी और इतिहास रचा। टीम इंडिया की इस जीत की हर तरफ तारीफ है और उनके संघर्ष को सराहा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी पूरी टीम की तारीफ कर चुके हैं।
#PMModi #TeamIndia #IndvsAus