Lauding the Indian cricket team for its historic win against Australia in Brisbane, Prime Minister Narendra Modi said on Tuesday that the country is overjoyed. We are all overjoyed at the success of the Indian Cricket Team in Australia. Their remarkable energy and passion was visible throughout.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिसबेन टेस्ट में तीन विकेट से मात दे दी है। इसके साथ ही सीरीज अपने नाम कर लिया। ऋषभ पंत ने शानदार 89 रनों की पारी खेली और विजयी चौका लगाया। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर लोग बधाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
#PMNarendraModi #RishabhPant #IndvsAus