As the dates of IPL 2021 are getting closer, the enthusiasts are getting increasingly involved in the auction. The auction for the Indian Premier League season 14 will be held on February 11, although the venue has not been decided yet, but before the auction, all teams have to give the details of the retainers and players to be released before January 20.
जैसे-जैसे आईपीएल 2021की तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे इसकी नीलामी को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 की नीलामी 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी, हालाँकि इसके लिए अभी वेन्यू का निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन नीलामी से पहले सभी टीमों को 20 जनवरी से पहले रिटेन और रिलीज किये जाने वाले खिलाड़ियों की जानकारी देनी है।
#IPL2021 #IPL2021Auction #SRH