Shane Warne, Mark Waugh not happy with Rishabh Pant sledging Wade| वनइंडिया हिंदी

Views 1

Rishabh Pant was constantly chirping at Matthew Wade while egging India's bowlers on during the 2nd session on Friday in Brisbane. Mark Waugh and Shane Warne pointed out that the wicketkeeper should stop when the bowler is preparing to bowl. Mark Waugh hit out at Rishabh Pant, saying he doesn't have a problem with wicketkeepers talking from behind the stumps but it should be stopped when the bowler prepares to bowl. "I don‘t have a problem with the keeper talking but not when the bowler is about to bowl. You’ve got to zip it then,” Waugh said while being on-air for Fox Sports.

ऑस्ट्रेलिया को जब उसी की भाषा में जवाब मिलता है. तो वो भड़क उठते हैं. पहले तो कहेंगे कि स्लेजिंग क्रिकेट में आम बात है. और होना भी चाहिए. पर जब कंगारुओं को स्लेज करने लगो तो फिर उनकी टीम और मीडिया को बड़ी परेशानी होती है. ब्रिसबेन टेस्ट मैच के पहले दिन जब रिषभ पन्त ने विकेट के पीछे से कमेंट्री करना शुरू किया तो शेन वॉर्न और मार्क वॉ को जल्दी बुरा लग गया. क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए. ब्रिसबेन टेस्ट मैच के पहले दिन पंत लगातार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड को कुछ कहते हुए नजर आ रहे थे. पंत की इस हरकत पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न और मार्क वॉ ने नाराजगी जताई है. मैच के पहले दिन दूसरे सेशन के दौरान वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे और उनका सामना वेड कर रहे थे.

#ShaneWarne #MarkWaugh #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS