India vs England 4th Test: Rishabh Pant hit his first test century in India | वनइंडिया हिंदी

Views 126

Rishabh Pant smashed his third Test hundred in Ahmedabad. Pant stitched a 100*-run stand with Washington Sundar partnership for 7th wicket as the two helped India take lead in the match.Rishabh Pant’s 3rd ton in Tests, 2nd vs England, Last ton was against Australia in 2019 at Sydney. He scored 159 in that innings.He will be the 2nd wicketkeeper batsman after MS Dhoni to hit a century at this venue.

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया। भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में ये उनका पहला शतक रहा तो वहीं ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक था। रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दूसरा शतक लगाया और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाया था, लेकिन उन्होंने ये कमाल द ओवल में साल 2018 में किया था। उस वक्त उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी।

#IndiavsEngland #4thTest #RishabhPant

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS