Former Pakistan pacer Shoaib Akhtar lauded Team India for their hard-fought draw against Australia in the third Test and backed them to go on and clinch the Border-Gavaskar Trophy once again.Akhtar feels India have got what it takes to beat Australia in the final Test in Brisbane and clinch the Border-Gavaskar Trophy which is set up for a blockbuster final after an intense game in Sydney.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के खेल से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बेहद प्रभावित हैं. भारत द्वारा सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया अब ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर यह सीरीज अपने नाम करेगी. वैसे भारतीय टीम इस वक्त अपने स्टार खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है लेकिन इसके बावजूद अख्तर ने कहा कि टीम इंडिया जिस कैरेक्टर को दर्शा रही है वह ब्रिसबेन में मेजबान टीम को पीट देगी।
#ShoaibAkhtar #BrisbaneTest #INDvsAUS