लखीमपुर खीरी। राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के बाद अब आमजनमानस में बर्ड फ्लू के संक्रमण का डर साफ तौर पर देखा जा सकता है और इसी डर की वजह से अब अडें और मुर्गे की बिक्री में भी काफी असर पड़ा है । इसी बर्ड फ्लू के संक्रमण के चलते लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया में भी लोगों में बर्ड फ्लू का डर दिखाई देने लगा है और लोग अंडा और मुर्गा खाने से परहेज करते नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से अंडे और मुर्गे की बिक्री ना के बराबर हो गई है जिससे अब दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है उनके चेहरे पर उदासी भी दिखाई देने लगी है देखा जाए तो जहां एक और साफ तौर पर कहा जा रहा है कि अंडे को बेहतर तरीके से वायल करें और मुर्गे की भी बेहतर तरीके से पकाएं जिससे इसका संक्रमण नहीं फैलेगा लेकिन फिर भी लोग अंडा और मुर्गा खाने से परहेज करते नजर आ रहे हैं ।अंडे की दुकानों पर अंडे की क्रेट तो लगी हुई है लेकिन ग्राहक आने के लिए तैयार नहीं है,मुर्गे का कारोबार करने वाले दुकानदारों को भी भारी लॉस हो रहा है।