लखीमपुर खीरी:-बर्ड फ्लू के चलते चंद पैसों के लालच में जिंदगी के साथ कैसा किया जा रहा खिलवाड़ बबौर मैं बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद 1 किलोमीटर की एरिया को जॉन में घोषित किया था जबकि पूरे जिले में वर्ल्ड फूलों की पुष्टि नहीं हुई सिर्फ बबौरी में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के वाद अब खुलेआम दुकानों पर बेचा जा रहा मुर्गा इस संबंध में दुकानदार से तो पूछा तो उन्होंने कहा कि अब कोई रोकथाम नहीं है इस संबंध में पशु चिकित्सा डॉक्टर जगदीश सिंह से जानकारी लेना चाहे तो उन्होंने बताया अभी मुर्गे की दुकान खोलने का कोई आदेश ऐसा मुझे नहीं प्राप्त हुआ है और रही बात जो बबौरी मैं 1 किलोमीटर एरिया घोषित किया गया है उसमें अभी प्रतिबंध है अगर ऐसा है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह है कहीं मिलीभगत तो नहीं है कब होगी कार्रवाई या ऐसे ही चंद पैसों के लिए जिंदगी के साथ करते रहेंगे लोग खिलवाड़ प्रशासन ध्यान दें।