As the new year begins another edition of the Indian Premier League beckons as the BCCI has reportedly given January 20 as the deadline for the retentions and releases and the trading window will be closed on the same day as well. While the auction has been planned to be organised on February 11 at an yet undecided venue.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन का आयोजन अप्रैल-मई में हो सकता है। इससे पहले इस टूर्नामेंट के लिए फरवरी में नीलामी की जा सकती है। इससे पहले इस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर की टीम अपने दो बड़े भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, क्योंकि पिछले दो सत्रों में उन खिलाड़ियों ने केकेआर को एक भी मैच अपने दम पर नहीं जिताया है।
#IPLAuction2021 #KuldeepYadav #DineshKarthik