Ind vs Aus: Steve Smith is now australia's all time run scorers in test cricket | Oneindia Sports

Views 159

सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ 81 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हुए, स्मिथ शतक से 19 रन पीछे जरूर रह गए लेकिन अपने टेस्ट करियर में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए हैं, स्मिथ के अब टेस्ट क्रिकेट में 7449 रन हो गए हैं. स्मिथ ने डेविड बून को पीछे छोड़ दिया है. बून ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में कुल 7422 रन बनाए हैं।

On the fourth day of the Sydney Test match, Steve Smith scored 81 runs and Albie was out for Ashwin, Smith was 19 runs behind with a century but managed to make a special record in his Test career. Steve Smith has become the 9th batsman to score the highest runs for Australia in Test cricket, Smith now has 7449 runs in Test cricket. Smith has left David Boon behind. Boon has scored a total of 7422 runs for Australia in Tests.

#IndvsAus #3rdTest #SteveSmith

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS