Steve Smith is known for his weird mannerisms at the crease. Australia’s No.4 shuffles across the stumps a lot, adjusts his box, and his mannerisms are well known to the cricketing world, in the third Test in Australia on 7th January 2021, it was pacer Jasprit Bumrah shook his shoulders in a funny fashion and mimicked Smith’s actions, as Mohammad Siraj can be seen patting him on the back with a laugh.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर सिडनी में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, मैच के पहले दिन मैदान पर जसप्रीत बुमराह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की नकल उतारते हुए दिखे, सोशल मीडिया पर बुमराह का यह वीडियो वायरल हो रहा है और फैन्स इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं, इस वायरल वीडियो में बुमराह स्मिथ की वैसी नकल कर रहे हैं, जैसा रिएक्शन वह शॉट खेलने के बाद देते हैं।
#IndiavsAustralia #JaspritBumrah #SteveSmith