इंदौर एयरपोर्ट की सुविधाओं की सुविधाओं में एक कड़ी और जुड़ गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल पर इंटरनेशनल एयर कार्गो हब का शुभारंभ किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल सहित एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इंटरनेशनल कार्गो की शुरुआत हो जाने से अब उद्योगपति सीधे इंदौर से किसी भी देश को अपना प्रोडक्ट निर्यात कर सकेंगे। अभी तक उन्हें मुम्बई, दिल्ली जैसे एयरपोर्ट से अपने सामान को विदेश भेजना पड़ता था।