New Zealand captain Kane Williamson enters the New Year as the top-ranked test batsman after leapfrogging Australia’s Steve Smith and India skipper Virat Kohli in the latest official rankings issued on Thursday. Williamson, who returned from paternity leave this month, hit a match-winning century in the opening test against Pakistan to help New Zealand win by 101 runs at Mount Maunganui on Wednesday.
स्टीव स्मिथ की बादशाहत छीन गयी है. स्टीव स्मिथ अब दुनिया के नम्बर वन बल्लेबाज नहीं रहे. स्टीव स्मिथ की कुर्सी पर अब केन विलियम्सन ने कब्जा जमा लिया है. विलियम्सन अब दुनिया के नम्बर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. और स्टीव स्मिथ नम्बर तीन पर आ गए हैं. स्टीव स्मिथ को उसके खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है. सजबकि केन विलियम्सन को उसके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. विलियम्सन पहली बार विश्व के नम्बर वन टेस्ट बल्लेबाज बने हैं. जबकि विराट कोहली अब भी दूसरे नम्बर पर काबिज हैं. स्मिथ को बीते दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से बहुत अंकों का नुक्सान हुआ है.
#SteveSmith #KaneWilliamson #TestRanking