Virat Kohli is back at the top of the batsmen's list in the ICC Test Player Rankings as Australia's Steve Smith slipped behind the India captain in the latest update carried out on Wednesday (December 4). Steve Smith had left Kohli behind after a stupendous Ashes series against England in which he scored more than 700 runs. Kohli had two steady home series against South Africa and Bangladesh, making a double hundred and hundred each.
किंग विराट कोहली एक बार फिर दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. स्टीव स्मिथ फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. विराट कोहली अब वनडे और टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 928 अंक है. तो वहीं, वनडे में कोहली के 895 अंक है. विराट कोहली स्टीव स्मिथ से आगे बढे नहीं है. बल्कि स्टीव स्मिथ के फिसलने का उन्हें फायदा हुआ है. गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खामोश रहा. या यूँ कहिये कि ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला. स्मिथ दो पारियों में 50 का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे.
#SteveSmith #ViratKohli #ICCTestRanking