शामली। कांधला पुलिस ने दो लोगों की हत्या के आरोपी को आला-ए-कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गौरतलब है कि विगत 19 दिसम्बर को कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंदरावली में पंचायत भवन में गन्ना पर्यवेक्षक की बैठक को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें दो लोग घायल हो गये थे। घायलों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में प्रदीप पुत्र सहसपाल निवासी गांव खंदरावली थाना कांधला ने सोमपाल आदि 3 आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस उप महानिरीक्षक ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए मौका मुआयना किया था और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिये थे। पुलिस ने इस मामले में 22 दिसम्बर को मुख्य आरोपी सोमपाल को गिरफ्तार कर लिया था। चोरी की स्कार्पियो के साथ आरोपी गिरफ्तार आज पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राम खंदरावली में स्थित किवाना मोड़ से वांछित आरोपी सुधांशु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से आला-ए-कत्ल 32 बोर का तमंचा बरामद किया है। पुलिस हत्या आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।