जनपद शामली के कस्बा कैराना के गांव मवी काकौर स्थित मदरसा जामिया हुदललिल आलमीन के संचालक मुफ्ती सुफियान के मर्डर का है। मदरसा संचालक का शव चंदे की नगदी व आला ए कत्ल बरामद किए। हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। 2 दिन पहले कैराना कोतवाली में मदरसा जामिया हुदललिल आलमीन में पढ़ाने वाले कारी अब्दुल्लाह निवासी मोहल्ला खेल थाना कांधला ने मदरसा प्रबंधक मुफ्ती सुफियान की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि 16 अप्रैल की सुबह करीब 7:30 बजे मदरसा संचालक कारी सुफियान मदरसे से बाजार में सामान खरीदने के लिए गए थे। लेकिन वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
पुलिस ने बुधवार की देर शाम मदरसा संचालक का शव यमुना से बरामद किया था। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मदरसा संचालक की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद मोबाइल सर्विलांस के जरिए मदरसे के 2 साथी सहित में एक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सबसे पहले मदरसा संचालक को चाय में नशीला पदार्थ दिया था, जिसके बाद आरोपी ने मदरसा संचालक के सिर में ईट मारकर मर्डर कर दिया था। पुलिस ने मदरसा संचालक सहित आला ए कत्ल ईंट व लूट के 1.40 लाख रूपए, जिनमें 50 हजार रूपए भारतीय करेंसी में, 90 हजार रूपए विदेशी करंसी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अब्दुल्ला निवासी खेल थाना कांधला, तौसीफ निवासी गांव खुजनावर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर व वाजिद निवासी मोहल्ला खैल कलां थाना कैराना जनपद शामली बताया गया है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है।