बाराबंकी में मदरसा संचालक जिलाधिकारी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। मदरसा संचालक बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं क्योकिं छुट्टी के आदेश के बाद मदरसे खुल रहे हैं। हाल ही में जामिया फ़ैज़-ए क़ासिम और जैनब लिल बनत मदरसा खुला मिला। पूरा मामला फतेहपुर तहसील के ग्राम घघसी का है।