शामली के थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में हुए दोहरे हत्याकांड के तीसरे आरोपी को पुलिस एक पखवाड़े पूर्व भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मृतक कर्मवीर के भाई ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में 19 दिसंबर को गन्ना समिति की बैठक में हुए विवाद के चलते ग्राम प्रधान सोमपाल ने अपने पुत्र सुधांसु और विक्की के साथ मिलकर अपने भतीजे कर्मवीर और पड़ोसी राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोहरे हत्याकांड की सूचना से पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया था। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद ग्राम प्रधान सोमपाल अपने पुत्रों के साथ गांव से फरार हो गया था। मामले में मृतक कर्मवीर के भाई प्रदीप ने अपने चाचा ग्राम प्रधान सोमपाल व चचेरे भाई सुधांसु और विक्की के खिलाफ अपने भाई कर्मवीर व पड़ोसी राहुल की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर कराया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार ग्राम प्रधान सोमपाल व सुधांसु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना के एक पखवाड़े बाद भी पुलिस फरार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मृतक कर्मवीर के भाई प्रदीप ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की।