गाजियाबाद SSP कलानिधि नैथानी ने जिले में वाहन पर आपत्तिजनक चिन्ह, लेख, इशारे वाले स्टिकर या फिर गैर कानूनी रूप से वाहन को मॉडिफाइड कराकर अराजकता फैलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। इस कड़ी में रविवार को एक मॉडिफाइड 'डांसिंग कार' को सीज किया गया, साथ ही कई वाहनों का चालान भी किया गया। इस वाहन के पीछे बड़े-बड़े स्पीकर लगाए गए थे, जिनके बजने पर गाड़ी सड़क पर जंप कर रही थी। साथ ही गाड़ी के शीशे नीले रंग के थे और पूरी गाड़ी स्टिकर से पटी पड़ी थी। गेट खोलने पर कार के अंदर DISCO जैसा माहौल था। नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कार को सीज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस गाड़ी को लोग बुक कराने के बाद शादी-पार्टियों में लेकर जाते थे। इसका 41,500 का चालान किया है।