गाजियाबाद: कार सवार ने बीच सड़क बाइक सवार को मारी गोली, वीडियो वायरल

Bulletin 2020-11-19

Views 34

यूपी में खुलेआम वारदातों का अंजाम देने का सिलसिला जारी है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन सेक्टर 10 का है। जहां पर BMW कार सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर एक बाइक सवार पर गोली चला दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गनीमत यह रही कि इस घटना में बाइक सवार बाल-बाल बच गया। लेकिन लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर पुरुष और महिला साथ में जा रहे हैं, उसी दौरान कार और बाइक सवार की किसी बात पर कहासुनी होती है। सड़क पर काफी ट्रैफिक है गाड़ियों की रफ्तार धीमी है और बाइक पर बैठा व्यक्ति नीचे उतरकर कार चला रहे शख्स के पास जाता है और उसे रोकने की कोशिश करता है। तभी कार में बैठा शख्स अचनाक उस पर फायर कर देता है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत ही कार सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिये। पूरे इलाके में बैरिकेटिंग कर दी गई। इस मामले में एसएसपी ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं और जल्द से जल्द इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने वीडियो जारी कर संदेश दिया।


पुलिस की शुरुआती जांच में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जिस व्यक्ति के नाम है, वो गाजियाबाद के ही शास्त्रीनगर इलाके में रहता है। पुलिस उसके पास पहुंच भी गई मगर पता चला कि इस व्यक्ति ने ये गाड़ी कुछ महीने पहले ही कैला भट्टा इलाके में रहने वाले एक शख्श को बेच दी थी। अब उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS